लखनऊ, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बरेली में हुई हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन जारी है। प्रशासन की तरफ से हिंसा करने वालों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि कुछ मौलानाओं ने लोगों को भड़काकर हिंसा कराई है। यह पूरी तरह से गलत है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमारे समाज के लोगों को जबरदस्ती सड़कों पर उतरने के लिए कुछ लोगों ने मजबूर किया है। इसमें खासकर हमारे समाज के कुछ मौलानाओं ने लोगों को बहकाने का प्रयास किया है। यह पूरी तरह से गलत है।”
उन्होंने कहा कि मैं खासतौर से अपने समाज के भाइयों से अपील करता हूं कि हमें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। हमें किसी के राजनीतिक इस्तेमाल से बचना चाहिए। हम सबको तरक्की और तालीम की तरफ आगे बढ़ना है। अगर किसी बात पर असहमति हो, तो उसे संवैधानिक तरीके से व्यक्त करना चाहिए। कानपुर की जिस घटना को लेकर लोग बात कर रहे हैं, वहां कहीं भी कोई एफआईआर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखने पर नहीं हुई।
बिहार में अंतिम मतदाता सूची जारी होने पर मंत्री ने कहा कि दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि विपक्ष के नेता जानते हैं कि बिहार की राजनीति में उनकी जमीन खिसक चुकी है। जनता ने एक सिरे से कांग्रेस पार्टी और तमाम विपक्षी दलों को नकार दिया है। जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाने और विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाने का फैसला किया है। यही बात विपक्ष को परेशान कर रही है।
जीएसटी पर दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “यकीनी तौर पर नए जीएसटी सुधारों ने देश के मध्यमवर्गीय परिवारों और गरीब तबके के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है। हम यकीनी तौर पर कह सकते हैं कि जीएसटी रिफॉर्म से देश के आम जनमानस को सीधा लाभ होगा।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव और विदेश मंत्रालय के रुख की वजह से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया था। इस पर मंत्री अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शासनकाल 2014 से पहले का था, 2004 से 2014 तक देश में एक कमजोर शासनकाल था। यह बात हमारे देश का जन-जन जानता है। कांग्रेस पार्टी के राज में देश में आतंकवाद और भ्रष्टाचार किस तरह बढ़ा था? कांग्रेस पार्टी का शासन देश की सेवा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ।
–आईएएनएस
एसएके/डीएससी