बरेली, 31 मार्च (आईएएनएस)। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के तेवर ढीले नजर आ रहे हैं। पहले सड़कों पर नमाज पढ़ने की बात कहने वाले मौलाना तौकीर ईद के पर्व पर अमन का संदेश देते नजर आए।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि 30 रोजों का तोहफा ये ईद है। उन्होंने कहा कि वह दुआ करते हैं कि पूरे मुल्क पर रहमतें नाजिल हों, और नफरतों का खात्मा हो और मोहब्बतें आम हो जाएं। यही हमारा मकसद है। यही हमारा मैसेज है। उन्होंने नमाज पढ़ने के बाद पत्रकारों से बातचीत की है।
इसके पहले मौलाना तौकीर ने पीएम मोदी की सौगात योजना पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सौगात नहीं बल्कि देश के पैसे की बर्बादी है। करीब 160 करोड़ रुपये बर्बाद किए गए हैं, सिर्फ अपनी फोटो मुसलमानों के घर पहुंचाने के लिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं हिंदू समाज से पूछता हूं, कभी होली के मौके पर, कभी दीपावली के मौके पर, किसी खास मौके पर इन्होंने कोई खास सौगात हिंदुओं को दी हो तो बताइए, यह सौगात नहीं है, यह देश के पैसे की बर्बादी है।
आईएमसी के प्रमुख ने ऐलान किया कि ईद के बाद संभल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक वहां का प्रशासन बदला नहीं जाएगा, तब तक वहां धरना जारी रखा जाएगा। मौलाना ने कहा कि नए जोश से फिरकापरस्ती के खिलाफ लड़ेंगे।
ज्ञात हो कि पूरे देश में आज ईद बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। संभल में ईद की नमाज को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईद पर थाने की फोर्स के साथ पीएसी, आरआरएफ और आरएएफ के जवान तैनात रहे। संभल ईदगाह में भारी तादाद में लोग आते हैं। इसे देखते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं।
आईएमसी प्रमुख ने कहा कि हुकूमतों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ जंग का ऐलान कर रखा है। मुख्यमंत्रियों में होड़ चल रही है कि कौन कितना बड़ा हिंदू है। जो अल्पसंख्यक को ज्यादा सताने में सक्षम है, वह सबसे बड़ा हिंदू है। हरियाणा में ईद की छुट्टी निरस्त कर दी गई।
–आईएएनएस
विकेटी/एएस