यांगून, 16 जून (आईएएनएस)। मौसम और जल विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिणी म्यांमार के एक शहर में 58 वर्षों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने विभाग के हवाले से बताया कि मोन राज्य के थेनजायत शहर में गुरुवार को 58 वर्षो में सबसे कम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल 25 अप्रैल को इसी शहर में 58 साल में सबसे ज्यादा तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम और जल विज्ञान विभाग के सहायक निदेशक थान नाइंग ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि यह मौसम में बड़े बदलाव का प्रभाव है।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम