ग्रेटर नोएडा, 14 मार्च (आईएएनएस)। यमुना प्राधिकरण इस समय जो भी योजना ला रहा है, वह सुपरहिट हो रही है। उसकी वजह यह है कि जेवर एयरपोर्ट के पास हर कोई अपना व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाना चाहता है।
इसलिए, नीलामी में भूखंडों की बढ़-चढ़कर बोली लगती है। इससे प्राधिकरण को बड़े राजस्व की प्राप्ति होती है।
गुरुवार को भी प्राधिकरण की संस्थागत भूखंडों के आवंटन की योजना ई-ऑक्शन के माध्यम से 8 भूखंडों का यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें 8 भूखंडों के लिए कुल बिड प्राइस लगभग 31.48 करोड़ थी। 31.48 करोड़ के बदले अब प्राधिकरण को 37.12 करोड़ की धनराशि प्राप्त होगी, जो कि बिड प्राइस से 5.65 करोड़ रुपये ज्यादा है।
इन भूखंडों पर परियोजनाओं में कुल लगभग 86 करोड़ का निवेश किया जाएगा और परियोजनाओं के काम शुरू होने पर लगभग 600 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
इससे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास में गतिशीलता आयेगी। इन योजनाओं में नर्सिंग होम के 6 भूखंड के लिए 14 आवेदन, कारर्पोरेट ऑफिस के 1 भूखंड के लिए 14 आवेदन और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 1 भूखंड के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन भूखंडों में सबसे अधिक क्षेत्रफल का भूखंड ‘सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ का क्षेत्रफल 10,115 वर्ग मीटर है, जो 2.5 एकड़ से भी अधिक है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एफजेड