नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जनता दल(यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के यमुना नदी में जहर मिलाने वाले बयान और मामले में चुनाव आयोग के संज्ञान लेने समेत अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, अरविंद केजरीवाल बुरी तरह से घिर गए हैं। भाजपा ने उन पर सवालों का बौछार कर दी है। केजरीवाल के पास भाजपा व चुनाव आयोग के सवालों का जवाब नहीं है। केजरीवाल एक नेता हैं, पार्टी के संयोजक हैं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, उनके द्वारा इस तरह के बयान कैसे आ सकते हैं। मैं समझता हूं उनके पास अपनी बात साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए उन्हें अपने बयान को वापस लेकर माफी मांगनी चाहिए।
उधर, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं। राहुल गांधी ने एक रैली में शीश महल का जिक्र किया। केजरीवाल भी कांग्रेस पर हमलावर हैं। इस पर जब जेडीयू के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि यह लोग कल तक साथ थे और पीएम मोदी और एनडीए पर हमला कर रहे थे। लेकिन, दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये एक-दूसरे के खिलाफ हैं। कांग्रेस का अतीत घोटालों से भरा रहा है। आम आदमी पार्टी भी भ्रष्ट है। इसे लेकर निराशा इसलिए भी है, क्योंकि केजरीवाल और उनकी पार्टी अन्ना आंदोलन के गर्भ से निकली थी। सभी ने सोचा था कि वह अच्छी राजनीति करेंगे। लेकिन जिस तरह से वह शराब घोटाले में सुर्खियों में रहे, जेल गए, उसे देखते हुए अब जनता के पास भाजपा ही विकल्प है।
बिहार में प्राइवेट स्कूलों के छात्रों की तुलना में सरकारी स्कूल के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि यह दो दशकों के निरंतर प्रयास का नतीजा है। इसका श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी