नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पंजाब सरकार के मंत्री प्रचार कर रहे हैं। पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कृष्णा नगर विधानसभा से उम्मीदवार विकास बग्गा के लिए शुक्रवार को चुनावी सभा की।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के दिलों में केजरीवाल बसते हैं। केजरीवाल ने कई मंचों से कहा है कि बीते पांच साल में जो कार्य अधूरे रह गए थे, उन कार्यों को अगले पांच साल में पूरे किए जाएंगे। अधूरे कार्यों में यमुना की सफाई भी है। यमुना को अगले पांच साल में साफ किया जाएगा। इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है। अगर बीते पांच साल में भाजपा हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में नहीं डालती तो बीते कार्यकाल में यमुना साफ हो जाती।
उन्होंने कहा कि जनता मौका देगी तो यमुना की सफाई भी होगी। दिल्ली चुनाव को लेकर 12-13 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कर चुके बैंस ने कहा, “पिछले 8-10 दिन से दिल्ली की हर विधानसभा का दौरा कर रहा हूं। वहां हम जनसभाएं, पदयात्राएं और रोड शो कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के दिल में बसते हैं और कृष्णा नगर विधानसभा से हमारे उम्मीदवार इस चुनाव में भारी अंतर से जीत रहे हैं। यहां पर एकतरफा मुकाबला है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि भाजपा गाली-गलौच करने वाली पार्टी बनकर रह गई है।”
कृष्णा नगर से आप उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, “हमें जनता से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग केजरीवाल, आप के काम और मौजूदा विधायक एस.के. बग्गा के काम से बहुत खुश हैं। हम जैसे-जैसे लोगों से जुड़ रहे हैं, वे उतनी ही तेजी से हमारे साथ जुड़ रहे हैं।”
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे