अनूपपुर, देशबन्धु. जिले में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए यातायात विभाग द्वारा 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है.
जहां अभियान के दूसरे दिन यातायात विभाग ने ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 6015 एवं हाइवा क्रमांक एमपी 18 जेड 0846 के चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया, जिनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर वाहन जप्त किये गए. वहीं कोतमा पुलिस द्वारा एक बाइक चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया, जिसके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर वाहन जप्त किया गया.
फुनगा स्थित डिवाइडर पर लगवाए गए ट्रैफिक कोन
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात विभाग द्वारा हाईवे पर ग्राम फुनगा के पास स्थित डिवाइडर से रात्रि में अदृश्यता के कारण टकराने से दुर्घटनाओं की लगातार संभावनाओं को देखते हुए डिवाइडर के दोनों ओर ट्रैफिक कोन रखवाए गए हैं, जिससे रात्रि के समय वाहन डिवाइडर से ना टकराएं.
अंधे मोड़ किए गए चिन्हित
यातायात निरीक्षक ज्योति दुबे एवं ट्रैफिक स्टॉफ द्वारा अमरकंटक रोड, जैतहरी रोड एवं चचाई रोड का भ्रमण किया जाकर ऐसे 15 अंधे मोड़ जहां दुर्घटनाओं की संभावना पर उक्त स्थल को चिन्हित किया गया, जहां मिरर लगाए जाने की कार्यवाही की जाएगी.