जबलपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने गुरुवार को जबलपुर शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं के समाधान हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव एजाज़ अंसारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में शहर में जब-तब लगने वाले जाम की विकट समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया.
श्री अंसारी ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्ग जैसे गढ़ा से मेडिकल कॉलेज, घंटाघर से करमचंद चौक, घमापुर और सिविक सेंटर आदि में लोग अत्यधिक जाम का सामना कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण, ट्रैफिक लाइटों का खराब संचालन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अनियमितता समस्या को और बढ़ा रही है.
ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र कांग्रेस के अभिषेक सोनकर, शाहनवाज अंसारी, अदनान अंसारी, अनुराग शुक्ला वरुण यादव, अंकित कोरी हर्ष ठाकुर प्रतीक गौतम सक्षम यादव सफी खान सैफ मंसूरी शादाब अली पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने इस समस्या पर शीघ्र समाधान की मांग की.