देहरादून, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। देहरादून में त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए उत्तराखंड पुलिस अब जनता से संवाद करेगी। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी ली।
डीजीपी ने अधिकारियों को त्योहारों के लिए विशेष प्लान बनाने के निर्देश दिए। ड्यूटी पॉइंट्स को रिवीजन कर नए ट्रैफिक प्रेशर पॉइंट्स पर तैनात करने के निर्देश दिए गए। शहर के बॉटलनेक पॉइंट्स को फिर से रिव्यू करने के भी निर्देश दिए गए।
यातायात व्यवस्था की दृष्टि से प्रेमनगर जोन में सेलाकुई, राजपुर रोड जोन में मसूरी डायवर्जन तक के एरिया को शामिल करने के लिए चर्चा की गई। हरिद्वार रोड जोन में हर्रावाला तक के यातायात प्लान को बनाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में धनतेरस और दीपावली के पर्व के दौरान अलर्ट के साथ ड्यूटी प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था के लिए मोहल्ला स्तर पर संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम