रीवा देशबन्धु. घर से नाराज होकर निकली किशोरी दरिंदों के हाथ फंस गईं. पहले शादी कर एक युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया और जब उसने घर से निकला तो किशोरी तीन दरिंदों की गिरफ्त में आ गई. जहा उन्होंने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ गए. तभी किशोरी बहन को मिल गई और जब पीड़िता ने थाने पहुंच अपने साथ हुई दरिंदगी का खुलासा किया तो उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वही एक आरोपी अभी फरार बताया गया है. यह पूरा घटनाक्रम रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है.
बताया गया की एक किशोरी घर वालों से नाराज होकर चली गई थी , इसी बीच उसे एक पुराना परिचित संदीप कोल निवासी अमहिया मिला. युवक झांसा देकर किशोरी को अपने साथ ले गया. पहले आरोपी ने अपने कमरे के अंदर ही उसकी मांग भरकर शादी की और तीन दिन तक उसके साथ दरिंदगी करता रहा. उसी दौरान आरोपी का किशोरी से विवाद हो गया.
जिस पर उसने किशोरी को घर से निकाल दिया. यहाँ पहले आरोपी के चंगुल से छूटते ही किशोरी तीन दरिंदों के हाथ लग गई. आरोपी सुमित चिकवा, निहाल चिकवा निवासी चिकान टोला व एक अन्य उसे रेलवे स्टेशन छोडऩे के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ बोदाबाग स्थित किराए के मकान में ले गए. आरोपियों ने वह वहां पूरी रात किशोरी के साथ तीनों युवकों ने जबरन गैंगरेप किया.
पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी धमकियां दे रहे थे. दूसरे दिन वे किशोरी को रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस आ गए थे, जहां वह बहन को मिल गई और सकुशल बरामद हो गई. परिजन फिलहाल उसे लेकर थाने आए, जहां पुलिस ने उसके बयान दर्ज कराए है . एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि उसके साथ शादी कर बलात्कार करने वाला सुमित कोल निवासी अमहिया व गैंगरेप में शामिल सुमित चिकवा व निहाल चिकवा निवासी चिकान टोला पुलिस की गिरफ्त में आए. पुलिस फिलहाल चौथे आरोपी की तलाश कर रही है.