जबलपुर. हनुमानताल थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गा चौक के समीप आग ताप रहे तीन युवकों पर बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते दनादन फायरिंग कर दी. जिससे एक युवक के दोनों पैर व पीठ में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से भाग निकले, वहीं घायल यश को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
पुलिस ने बताया कि दुर्गा चौक निवासी 21 वर्षीय करन कुशवाहा पानी के टैंकर का काम करता है. बीती रात करीब एक बजे वह अपने साथी यश माली व राहुल रैकवार के साथ अपने घर के सामने बैठकर आग ताप रहा था. उसी समय एक्सिस से साहिल सोनकर, चिराग सोनकर व गौतम सोनकर आये और बोलने लगे कि आजकल तुम लोग बहुत गुण्डे बन रहे हो, यश ने गाली देने से मना किया तो चिराग ने अपनी पास रखी पिस्टल निकालकर दनादन फायरिंग कर दी.
जिससे यश के दोनों पैरों व पीठ में गोली लग गई और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. करन व राहुल अपनी जान बचाते हुए घर की ओर भागे. जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये. यश को गंभीर हालत में उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.