जबलपुर. रांझी थाना अंतर्गत मड़ई स्कूल के समीप चायनीज खा रहे एक युवक पर एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक के पेट में गंभीर चोट आई है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि मड़ई निवासी 18 वर्षीय सुमित केवट बेलदारी करता है. शाम करीब साढ़े पांच बजे वह मड़ई स्कूल के सामने एक ठेले में चाइनीज खा रहा था. उसी समय कांचीपुरम कालोनी निवासी संगम बर्मन पहुंचा और कहने लगा कि तू आजकल बहुत गुंडा बन रहा है, मेरे भाई से विवाद क्यों कर रहा था.
जिस पर सुमित ने कहा कि विवाद नहीं हुआ बातचीत कर रहा था, इसी बात से नाराज होकर संगम ने चाकू निकालकर सुमित के पेट में घोंप दिया. जिससे उसे गंभीर चोट आ गई. उसकी चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.