जबलपुर. हनुमानताल सिंधी केम्प क्षेत्र में बीती रात दो लड़कों ने विकास बेन नामक युवक के साथ मारपीट करते हुए डंडे से हमला कर दिया. जिससे विकास के सिर पर गंभीर चोट आई है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि सिंधी केम्प नर्मदा नर्सरी निवासी 32 वर्षीय विकास बेन आनंद फर्नीचर दुकान में काम करता है. बीती देररात वह लघुशंका के लिये घर के बाहर निकला. जहां पड़ोस में रहने वाला मनोज बेन के लड़के सौरभ व मनीष मोहल्ले में रहने वाले असमाजिक प्रवृत्ति के लड़कों से खड़े होकर बाते कर रहे थे.
महगाई भत्ता नहीं मिलने से कर्मचारियों मे असंतोष
जिनसे विकास ने बोला कि इन लोगों को यहां क्यों बुलाते हो, इसी बात पर सौरभ व मनीष ने गाली गलौज करते हुए विकास के साथ मारपीट करते हुए डंड से हमला कर दिया. जिससे विकास को चोटे आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.