जबलपुर. गढ़ा थानातंर्गत गंगासागर एकता चौक में दो बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ गालीगलौज कर हवाई फायर करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. फायरिंग के बाद युवक जान बचाकर भागा और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी.
पुलिस ने बताया कि गंगासागर निवासी 30 वर्षीय मनीष रैकवार एकता चौक में फुल्की की दुकान लगाता है. बीती रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने दोस्त दीपक पटैल, दिनेश यादव एवं नीलेश यादव के साथ खड़ा था. उसी समय दीपेश तिवारी अपने साथी के साथ एक्सिस से आकर पुरानी रंजिश गालीगलौज करने लगा.
मनीष ने गालियां देने से मना किया तो दीपेश तिवारी उतावलेपन में आकर अपनी कमर में खोसे हुये पिस्टल से उसे डराने धमकाने की नियत से एक हवाई फायर किया. जिससे मनीष व उसके साथी घबरा गये और डरकर वहां से भागे तो दीपेश तिवारी ने उनका पीछा करते हुए जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.