जबलपुर. घमापुर थानान्तर्गत सरकारी कुआं निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर लाष को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.
घमापुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी सरकारी कुआ,घमापुर ने सूचना दी कि आज रात्रि मे वह घर में सो रहा था सुबह लगभग 5-30 बजे परिवार वालों ने उसे बुलाया, नीचे आकर देखा उसके भतीजे शुभम गुप्ता उम्र 25 वर्ष की फांसी लगाने से मृत्यु हो गयी थी परिवार वालों ने शुभम को फांसी से उतार लिया है. पुलिस सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर प्रकरण को जांच में लिया गया. युवक ने किन कारणों वष फांसी लगाई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.