नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद नेता मनोज तिवारी ने युवाओं को रोजगार देने के मामले में दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है, और पार्टी इस दिशा में लगातार काम कर रही है। तिवारी ने बताया कि आज भाजपा ने दिल्ली में लगभग 1700 युवाओं को रोजगार दिया है, जो एक महत्वपूर्ण कदम है।
मनोज तिवारी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार की इच्छा हो, तो यह संख्या 1700 से बढ़कर 17 हजार तक भी हो सकती है। हम पर्सनल कंपनियों और अपने संसाधनों के जरिए युवाओं को रोजगार देने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की युवाओं को रोजगार देने की नियत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार का इरादा सही होता, तो युवाओं को रोजगार देने में कोई समस्या नहीं होती।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज आपके जीवन की नई शुरुआत हो रही है। आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं। पिछले दस सालों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते डेढ़ साल में करीब दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। ये अपने आप में रिकॉर्ड है। आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है। भारत के युवाओं की क्षमता और प्रतिभा का पूरा उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी