उमरिया. जिले में एक युवा चिकित्सक की बेहद संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में पदस्थ युवा चिकित्सक राहुल वर्मा शासकीय निवास मानपुर में मृत अवस्था में मिले. इस घटना की खबर से पूरे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों में शोक की लहर हैं.
पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले युवा चिकित्सक राहुल वर्मा के मामा गोविन्द वर्मा ने बताया कि वे सुबह 10 बजे मानपुर पहुंच गए थे, ये ताला बांधवगढ़ में पदस्थ थे. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि रात में डॉ. वर्मा ने आवाज लगाई थी कि उन्हें दर्द हो रहा है, पास में डॉक्टर थे जिन्होंने कहा कि वे देखते हैं और वो लोग देखने लगे.
जिसके बाद रात करीब तीन बजे युवा चिकित्सक की मौत हो गई. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी ने बताया कि डॉ. राहुल वर्मा के साथ में अन्य चिकित्सक भी रहते हैं. जिन्होंने बताया कि डॉ. वर्मा अपने बिस्तर के पास मृत अवस्था में मिले.
चिकित्सक उन्हें लेकर पहले मानपुर सीएससी और बाद में जिला अस्पताल लेकर गए दोनों जगहों पर ही चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया गया हैं.