पन्ना. युवा दिवस के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की 163 जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय हाई स्कूल दिया एवं सरस्वती शिशु मंदिर पहाड़ी खेड़ा में विद्यालयों के बच्चो द्वारा योगाभ्यास किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत दिया के सरपंच राम शिरोमणि सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें.
इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमें जो शुभ अवसर मिला हमारे देश के आइकॉन पूरे विश्व के महान संत एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों को युवाओं को बताया गया. नवयुवक सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और भौतिक क्षमता विकसित करके अपना भविष्य निर्मित कर मानवता के लिए काम करे और अपना जीवन सार्थक करे इन्ही संदेशों के बाद दोनों जगह के कार्यक्रम सम्मिलित होकर सभी को शुभकामनाए दी गई.