बीजिंग, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन और जाम्बिया ने 3 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता के निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए मित्र समूह की पहली बैठक का आयोजन किया।इससे जाहिर है कि मित्र समूह औपचारिक रूप से स्थापित हुआ।
यूएन स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि फू छोंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन पहल पेश की। एआई से पैदा अवसरों और चुनौतियों के सामने हमें बहुपक्षवाद पर कायम रहते हुए भलाई के लिए बुद्धिमान, निष्पक्ष और समावेश बढ़ाना चाहिए। मित्र समूह व्यापक साझेदारी बढ़ाकर व्यवहारिक और कारगर कदम उठाएगा, ताकि विभिन्न देशों को अवनरत विकास में एआई का फायदा मिल सके।
फू छोंग ने कहा कि मित्र समूह यूएन के सभी सदस्य देशों के लिए खुला है। हम अधिक देशों का स्वागत करते हैं। चीन इस प्लेटफोर्म के जरिए अन्य देशों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ एआई की क्षमता के निर्माण में प्रयास करेगा।
वहीं, जाम्बिया के वित्त मंत्रालय की स्थायी सचिव प्रूडेंस काओमा ने कहा कि मित्र समूह की स्थापना उपयोगी साझेदारी के लिए शुरुआती बिंदु है। आने वाले महीनों और वर्षों में सहयोग जारी रखने की उम्मीद है।
बताया जाता है कि मित्र समूह और पाकिस्तान समेत 80 से अधिक देशों और यूएन संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित हुए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/