जबलपुर. एक जालसाज ने बेलखेड़ा निवासी युवक का भाई बनकर उसे अपने झांसे में लिया और कहा कि उसे अर्जेंट में वीजा एजेंट को रुपये देने व जेल होने का झांसा देकर एक अकाउंट में राशि ट्रांसफर करा ली. पीड़ित के भाई का जब यूएसए से फोन आया तो उसने किसी प्रकार की राशि न तो भेजने और लेने की जानकारी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी.
पुलिस ने बताया कि ग्राम इमलिया निवासी कृष्ण कुमार तिवारी के पास विगत 4 दिसंबर की शाम को फेसबुक आईडी पर उसके भाई देव कुमार का मैसेज आया, जो कि यूएसए कैलिफोर्निया में काम करते है. जालसाज ने देव कुमार बनकर कृष्णकुमार को अपनी बातों में लेकर हालचाल जाना और कहा कि वह अपना खाता नंबर दे दे, जिसमें वह राशि ट्रांसफर कर रहे है, जो कि इंडिया में वीजा एजेंट को देना है.
इसके बाद फर्जी रशीद भेज दी गई, लेकिन राशि कृष्ण कुमार के खाते में नहीं आई. जिसके बाद जालसाज ने कहा कि मैं मुसीबत में हूँ मेरा वीजा एक्सपायर होने वाला है, यदि आज की तारीख में वीजा एजेंट को रुपये नहीं दिये गये तो मुझे दो साल की जेल हो जाएगी और बीस लाख का जुर्माना लगेगा. जालसाज को अपना भाई समझ कृष्ण कुमार ने दिये गये क्यूआर कोड में अलग-अलग खातों से पांच बार में दो लाख तीस हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी.
उसके बाद उसके भाई देव कुमार का फोन आया, जिससे जब कृष्ण कुमार ने राशि के संबंध में बात की तो उसने बताया कि उसने न तो कोई राशि भेजी है और न ही कोई राशि मांगी है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.