कीव, 21 मई (आईएएनएस/डीपीए)। उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर पर रूस ने ताबड़तोड़ हमले किए। रात भर हुए हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए। खार्किव के गवर्नर ओलेह सिन्येहुबोव ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है।
यूक्रेनी वायु रक्षा द्वारा मार गिराए गए लड़ाकू ड्रोनों का मलबा शहर के कई हिस्सों में गिरा हुआ मिला। हमले में इमारतों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
सिन्येहुबोव ने कहा कि घायलों में 61 वर्षीय एक पुरुष और 69 और 72 वर्ष की दो महिलाएं शामिल हैं।
ओडेसा, मायकोलाइव और निप्रॉपेट्रोस सहित अन्य यूक्रेनी इलाकों में भी भी रात भर रूस ने ड्रोन से हमले किए।
यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि देश भर में 29 में से 28 ड्रोन मार गिराए गए।
मॉस्को ने लगभग दो हफ्ते पहले ही रूस की सीमा से लगे खार्किव क्षेत्र में अपना हवाई और जमीनी अभियान तेज कर दिया था। तब से रूसी सेना ने यूक्रेन के अंदर कई गांवों पर कब्जा कर लिया है।
पर्यवेक्षकों के अनुसार, हाल के दिनों में हमले कम हुए हैं, लेकिन बंद नहीं हुए।
–आईएएनएस/डीपीए
एसकेपी/