कीव, 2 नवंबर (आईएएनएस)। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के एक विशेष गठन ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन में बारूदी सुरंग विस्फोटों में अब तक 264 नागरिक मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य विशेष परिवहन सेवा ने बुधवार को फेसबुक पर कहा कि फरवरी 2022 से यूक्रेन में कम से कम 561 बारूदी सुरंग घटनाएं हुई हैं, इसमें 571 लोग घायल हुए हैं।
इसमें कहा गया है कि ज्यादातर घटनाएं खेतों, सड़कों, यार्डों और जंगलों में हुईं।
यूक्रेनी सरकार के अनुसार, देश का लगभग 174,000 वर्ग किमी क्षेत्र संभावित रूप से बारूदी सुरंगों और अन्य गैर-विस्फोटित आयुधों से भरा हुआ है।
–आईएएनएस
सीबीटी