नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। रिपोर्टों के अनुसार यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की सदस्यता को अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने चुनाव में देरी होने पर भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड करने की चेतावनी पहले भी दी थी। अब मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूएफआई ने डब्ल्यूएफआई को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मूल रूप से, डब्ल्यूएफआई चुनाव 7 मई को होने थे लेकिन खेल मंत्रालय ने चुनावों को अमान्य घोषित कर दिया था और आईओए से चुनाव आयोजित करने और मामलों के प्रबंधन के लिए एक अस्थायी समिति या एक स्पेशल समिति का गठन करने को कहा था।
राष्ट्रीय कुश्ती संस्था, कुश्ती शासी निकाय, जो वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा स्थापित एक स्पेशल समिति के प्रबंधन के तहत है, उन्हें जून में चुनाव कराने थे। मगर विभिन्न राज्य इकाइयों द्वारा पेश की गई कई कानूनी चुनौतियों के कारण इन चुनावों में देरी का सामना करना पड़ा।
तब, चुनाव 12 अगस्त को होने थे लेकिन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा कुश्ती संघ (एचडब्ल्यूए) की एक याचिका के बाद अगले आदेश तक डब्ल्यूएफआई चुनावों पर रोक लगा दी।
विशेष रूप से यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि यदि निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर चुनाव प्रक्रिया आयोजित नहीं की गई तो वे फेडरेशन को निलंबित कर देंगे।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर