ग्रेटर नोएडा, 8 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किए गए हैं। यूपीडा चेयरमैन रहे नरेंद्र भूषण को हटाकर उनकी जगह आईएएस मनोज सिंह को यूपीडा की जिम्मेदारी दी गई है।
माना जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी और पावरफुल आईएएस में मनोज सिंह की गिनती की जाती है। इससे पहले मनोज सिंह दो बार गौतमबुद्ध नगर में रह चुके हैं। एक बार वह जिले के जिलाधिकारी बनकर आए थे। दूसरी बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ बनकर जिले में काम कर चुके हैं।
1989 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को यूपीडा का सीईओ नियुक्त किया गया है। वह प्राधिकरण से जुड़े नीतिगत निर्णय लेंगे। मनोज कुमार सिंह के पास उत्तर प्रदेश शासन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं। वह राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त हैं। राज्य के औद्योगिक विकास आयुक्त भी हैं। पंचायतराज विभाग, हॉर्टिकल्चर और फूड प्रोसेसिंग विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं।
बता दें कि यूपीडा ने उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण किया है। इन एक्सप्रेसवे पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलप कराने की जिम्मेदारी भी यूपीडा की है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम