अमेठी, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में 16 वर्षीय एक किशोरी की अपने ही घर में संदिग्ध हालात में जलने से मौत हो गई। इस मामले में गुरुवार को आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका के पिता ने इस घटना के लिए आठ लोगों को आरोपित किया है, जिनसे उनकी पुरानी दुश्मनी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी घर पर अकेली थी, तभी आरोपी घर में घुस आए और उसे जलाकर मार डाला।
अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी. ने बताया कि अमेठी के शुकुल थाना क्षेत्र में शिकायत के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मामले के एक आरोपी की मृतक के पिता के साथ कुछ पुरानी दुश्मनी थी। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के दर्ज बयानों के आधार पर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मामले की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
विकेटी/एसजीके