लखीमपुर खीरी, 30 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के दुधवा बफर जोन के बेलरायां रेंज में 50 वर्षीय एक किसान पर बाघ ने हमला किया और मौत के घाट उतार दिया।
किसान रविवार को अपनी गन्ने की फसल की जांच करने गया था और तभी से वह लापता बताया जा रहा था।
दुधवा बफर जोन के उपनिदेशक सुंदरेश ने बताया कि सोमवार की शाम ग्रामीणों ने पड़ोस के जंगलों से उसका आधा खाया हुआ शव बरामद किया।
उन्होंने कहा कि मौके पर बाघ के पंजों के निशान समेत बाघ के हमले के साक्ष्य मिले।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।
सुंदरेश ने कहा कि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन टीमों को तैनात किया गया है, जबकि ग्रामीणों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर समूहों में काम करने की सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी आरक्षित वन क्षेत्रों में न करने के लिए कहा गया है, जहां जंगली जानवरों की आवाजाही आम है।
–आईएएनएस
पीके/सीबीटी