मेरठ, 12 सितंबर(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसटीएफ टीम ने नकली कर्नल को गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्यपाल सेना की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फर्जी कर्नल सत्यपाल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के घर से कई बैंक चेकबुक मिली है। कर्नल डीएस चौहान का फर्जी परिचय पत्र भी मिला है। सत्यपाल को गंगानगर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
आरोपी बेरोजगारों को अपना नाम कर्नल डीएस चौहान बताया था। वह नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलता था। वह कई युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने के साथ ही फर्जी ट्रेनिंग भी करा चुका है।
आरोपी ने बुलंदशहर के एक युवक से 16 लाख की रकम वसूली है। युवक की शिकायत पर एसटीएफ ने सत्यपाल की पड़ताल की और फिर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों के सैकड़ों युवाओं से ठगी की है।
–आईएएनएस
विकेटी