देहरादून, 16 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में केदारघाटी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय जनता को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। प्रशासन ने कड़ी मेहनत कर केदारनाथ पैदल मार्ग को भी दुरुस्त किया। यूपी, गुजरात और हरियाणा के तीर्थयात्री पैदल रास्ते से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने सहयोग के लिए प्रशासन का आभार जताया।
आंकड़ों के अनुसार, अब तक 10 लाख 93 हजार 632 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इन दिनों 150 से 200 के करीब तीर्थ यात्री प्रतिदिन श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। हेली सेवाओं के साथ साथ पैदल मार्ग से भी बाबा के भक्त धाम पहुंच रहे हैं। पैदल मार्ग पर खतरे वाले स्थानों पर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं, जो भक्तों को सुरक्षित यात्रा करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशन पर जनपद प्रभारी चारधाम यात्रा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने केदारघाटी में अतिवृष्टि के बाद चल रहे कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी 72 से 75 तक पैदल भ्रमण करते हुए अधिकारियों को कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद के प्रभारी सचिव ने लोनिवि के एनएच डिवीजन व सिंचाई विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों का मौके पर मुआयना किया। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मार्ग के सुदृढ़ीकरण करने के लिए लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी 72 से क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के लिए तैनात है।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी