कानपुर, 16 मई (आईएएनएस)। कानपुर के बिल्हौर में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना रविवार दोपहर धौरसलार रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां दंपति के बीच कहासुनी ने दुखद मोड़ ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्मला (48) के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। पास खड़े पति संतोष गुप्ता ने पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वही भी ट्रेन की चपेट में आ गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों को सूचना देकर दंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने संतोष की जेब के अंदर एक मोबाइल नंबर के साथ कागज की एक पर्ची बरामद की।
उस नंबर पर संपर्क करने पर दीप गुप्ता नाम के व्यक्ति ने कॉल रिसीव की। दीप ने शवों की शिनाख्त अपने माता-पिता के रूप में की।
दीप के मुताबिक उनका परिवार काकादेव के हितकारी नगर में रहता है। उनके पिता की जनरल स्टोर है।
प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, पुलिस इस बात को लेकर संशय में है कि दंपति रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे, जो उनके घर से 50 किलोमीटर दूर है।
दीप ने बताया कि उसके माता-पिता रावतपुर स्थित उसकी ससुराल में आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह भी पत्नी के साथ उनके साथ गया था।
दीप ने कहा कि उसके माता-पिता देर रात घर लौटे थे। उसने बताया कि सुबह जब वह अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा, तो घर के दरवाजे खुले थे और घर में कोई नहीं था। आगे की जांच चल रही है।
–आईएएनएस
सीबीटी