नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 34 वर्षीय एक अपराधी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रघुबीर नगर इलाके से पकड़ा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान कामिल खान के रूप में हुई है, जो इस समय दिल्ली के विष्णु गार्डन में रह रहा था।
खान 7 नवंबर, 2022 को यूपी के काशगंज जिले के गंजडुंडवारा में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव के अनुसार, एक वांछित अपराधी के संबंध में विशिष्ट इनपुट प्राप्त हुए थे, जिसके रघुबीर नगर के क्षेत्र में जाने की संभावना है, जिसके बाद एक जाल बिछाया गया और खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
7 नवंबर को, खान ने अपने सहयोगियों रहीश, अमजद और मुशीर के साथ गंजडुंडवारा में एक व्यक्ति पर घात लगाकर हमला किया।
स्पेशल सीपी ने कहा, मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि खान और पीड़िता के परिवारों के बीच गांव धवा में जमीन को लेकर पारिवारिक रंजिश है। दो नवंबर को पीड़िता और आरोपी के भाई आजम के बीच भी झगड़ा हुआ था। आजम ने लगातार चोटें लगी हैं और तभी से आरोपी खान बदला लेने के मौके की तलाश में था।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम