गोपालगंज, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां यूपी में तैयारियां चल रही है, वहीं बिहार में भी अब उत्साह का माहौल है। इस बीच, अयोध्या से पूजित ‘अक्षत कलश’ गोपालगंज जिले के रास्ते बिहार पहुंचा।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश का बिहार में प्रवेश करने पर भव्य स्वागत किया। इसके बाद अक्षत कलश के साथ श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली। इसके बाद अक्षत कलश गायत्री मंदिर लाया गया, जहां आरती और हवन हुआ।
विश्व हिंदू परिषद के सारण प्रमंडल प्रमुख रजत मिश्र ने बताया कि अक्षत घर-घर में बांटे जाएंगे। इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण देना है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस श्रृंखला में गोपालगंज के अंदर भी निमंत्रण के स्वरूप अक्षत का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक घर-घर में कार्यकर्ता जाएंगे और अयोध्या धाम आकर भगवान श्री राम के दर्शन करने का निमंत्रण देंगे।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम