कोठी, देशबन्धु. बारिश के बाद मौसम में अचानक आए बदलाव को किसान अपने लिए लाभकारी बता रहे हैं. अब खेतों में फसल को यूरिया की जरूरत है. किसानों की मांग का सीधा फायदा वह व्यापारी उठा रहे हैं जो यूरिया का स्टॉक कर मनमाने दाम पर बेच रहे हैं. इसी संबंध में सोमवार को एक जुट होकर कई किसान कोठी तहसीलदार कमलेश सिंह भदौरिया के पास पहुंचे.
किसानों ने बताया कि बाजार में दुकानदार उन्हें 500 रुपए की एक बोरी यूरिया दे रहे हैं. जबकि सरकारी रेट 267 रुपए है. अगर रेट का विरोध करो तो कह दिया जाता है कि यूरिया है ही नहीं. इस तरह मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारी किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. हालांकि इसके पहले खाद की किल्लत के दौरान प्रशासन ने दो टॅक कहा था कि शासकीय दर से ज्यादा रेट पर बेचने वाले व्यापारियों पर सख्ती से कार्रवाही की जाएगी.
अब यूरिया के मामले में प्रशासन क्या रुख अपनाता है यह पता नहीं. यह समस्या अकेले कोठी की नहीं. जिले के ज्यादातर देहात इलाकों में किसानों को ओवररेटिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सोनौर कोठी के किसान उमेश सिंह पिता स्व. उमाराज सिंह ने 500 रुपए प्रति बोरी यूरिया मिलने की शिकायत अपनी ओर से लिखित तौर पर करते हुए कार्रवाही और किसानों को राहत दिलाने की मांग की है.