बीजिंग, 22 जून (आईएएनएस)। 21 जून की रात 8 बजकर 40 मिनट पर उत्तर पश्चिमी चीन के निंग शा हुई स्वायत्त प्रदेश की राजधानी येन छ्वांग शहर में एक बार्बेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट हुआ। अब तक इस घटना में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और सात घायल हुए हैं।
घटना के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फौरन ही निर्देश देकर कहा कि यह बड़े दु:ख की बात है और एक सबक भी है। घायलों का यथासंभव इलाज किया जाए और मृतकों के परिजनों के साथ हमें पूरी संवेदना है।
इसके अलावा यधाशीघ्र ही इस घटना के कारण का पता लगा कर दोषियों को कानूनी सजा देना चाहिए। फिलहाल संबंधित विभागों को निगरानी के लिए एक विशेष अभियान चलाना चाहिए ताकि जनता की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचेिांग)
–आईएएनएस
एसकेपी