जबलपुर. शहर में एक अस्पताल संचालक से जान से मारने की धमकी देते ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. शहर के एक समाजवादी पार्टी के नेता से लगातार धमकी मिलने के बाद पीड़ित डॉक्टर ने थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
जिसके बाद आरोपी सपा नेता आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार सतपुड़ा एवेन्यू संजीवनी नगर निवासी डॉ. अमित खरे व उनके भाई सुमित खरे बेदी नगर में एप्पल अस्पताल का संचालन करते हैं. कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी नेता आशीष मिश्रा एवं राजेन्द्र पटेल पावला बेलखेड़ा, अंकित लोधी बेलखेड़ा द्वारा सोशल मीडिया में उनके अस्पताल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं.
जिसके बाद जब डॉ. अमित खरे ने अमित खरे व सुमित खरे ने आशीष मिश्रा से बात की तो उसने छोटी लाइन स्थित कार्यालय बुलाया. जब दोनों आशीष मिश्रा से मिलने पहुंचे तो आशीष मिश्रा ने फेसबुक की पोस्ट डिलीट करने के लिये पराग इंस्टीट्यूट ग्वारीघाट को 5 लाख रुपये डोनेट करने के लिए दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी.
व्हॉट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी-डॉ. अमित खरे ने बताया कि आशीष मिश्रा ने 10 नवंबर को उसके मोबाइल पर व्हॉट्सएप कॉल किया और कहा कि डॉक्टर साहब पैसे अभी तक नहीं आये तो उसने आशीष से कहा कि मेरे पास पैसे की व्यवस्था नहीं है, मैं पैसा नहीं दे पाऊंगा,
तब आशीष मिश्रा ने बोला कि यदि कल तक तू पैसे की व्यवस्था करके पराग इंस्टीट्यूट में नहीं पहुंचा तो तेरे हाथ पैर तोडक़र आरोपी तुझे जान से खत्म कर दूंगा. और तेरे अस्पताल में ताला लगवा दूंगा.
डॉ. अमित खरे व सुमित खरे ने आशीष मिश्रा की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि आशीष मिश्रा द्वारा अवैध पैसा वसूली के लिए दबाव बना रहा है और पैसा नहीं देने पर अस्पताल को बदनाम करने के लिए फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट कर अस्पताल को बदनाम कर रहा है. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामले को जांच शुरू कर दी