पन्ना. जिले की देवेंद्रनगर तहसील अन्तर्गत ग्राम तिघरा बुजुर्ग के किसान परिवार मे जन्मी बेटी रजनी बागरी का रेन्जर के पद पर चयन हुआ है, जिसको लेकर पूरे गांव तथा क्षेत्र में खुशी का माहोल है, रजनी बागरी रामाधार बागरी तथा गुड्डी बागरी की बेटी है जो एक साधारण किसान परिवार है, लेकिन उन्होने अपनी बेटी को पढाने में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा बेटी ने भी लगन एवं मेहनत से उक्त सफलता हासिल की है.
इसी का परिणाम है कि एमपी पीएससी वर्ष 2023 में उनका चयन रेन्जर के पद पर हुआ है. रजनी बागरी के भाई दीपक बागरी कृषी विस्तार अधिकारी कल्दा के पद पर पदस्थ है, उन्होने अपनी प्रारंभिंक शिक्षा देवेन्द्रनगर मे की है, इसके बाद वर्ष 2016 में पंडित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है.