रतलाम, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक तांत्रिक ने जमीन से गड़ा धन निकालने का लालच देकर एक परिवार की तीन महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आलोट नगर के एक परिवार के सदस्य की तांत्रिक से मुलाकात हुई। इस तांत्रिक ने जमीन में गड़ा धन निकालने का लालच दिया। तांत्रिक के जाल में वह व्यक्ति फंस गया और उसे अपने घर ले गया। इस तांत्रिक ने घर के लोगों के गले में ताबीज बांधने को दिया। उसके बाद घर में किसी पुरुष के न रहने की शर्त रखी।
पुलिस को दिए गए पीड़ित पक्ष के बयान के अनुसार, तांत्रिक ने परिवार के दो सदस्यों पिता और पुत्र के मेहंदीपुर जाने के बाद महिला और उसकी पुत्री व रिश्ते की बहन को बारी-बारी से पानी के साथ नशीली वस्तु दी, फिर उनके साथ दुष्कर्म किया। राजस्थान का निवासी तांत्रिक बलवीर सिंह अब पुलिस की गिरफ्त में है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके