नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एलपीजी सिलेंडर को सस्ता करने के मोदी सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश की नारी शक्ति को दिया गया उपहार करार दिया है।
नड्डा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
जेपी नड्डा ने एक्स (पहले ट्विटर) कर रसोई गैस की कीमत कम करने को लेकर केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट द्वारा रसोई गैस की क़ीमत में भारी कटौती का निर्णय लेने के लिए हृदय से आभार। अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस 700 रुपये में और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस अब 900 रुपये में मिलेगी।”
नड्डा ने इसे रक्षाबंधन पर पीएम मोदी का उपहार बताते हुए आगे कहा कि, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को यह प्रधानमंत्री मोदी का उपहार है और पीएम मोदी के इस निर्णय से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
भाजपा ने सरकार के इस फैसले को ओणम और रक्षाबंधन पर बहनों को मोदी सरकार का बड़ा उपहार करार दिया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पार्टी के अन्य नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम