रांची, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना आगामी 19 और 20 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची में एयर शो ‘सूर्य किरण’ का आयोजन करेगी। रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद संजय सेठ ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए लोगों से इस शो में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। इसके अलावा, उन्होंने बंगाल में शिक्षक भर्ती को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध बताने और झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव के परिसरों पर ईडी की छापेमारी सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत की।
संजय सेठ ने बताया कि यह एयर शो 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होगा। यह अतुलनीय और हैरतंगेज होगा। सेठ ने कहा कि भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ टीम के 12 विमान इस शो में हिस्सा लेंगे। ये विमान पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं और इनके प्रदर्शन की भारी मांग है। यह एयर शो झारखंड के लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा। रांची की जनता के लिए यह एक अभूतपूर्व अनुभव होगा, जिसे देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ जरूर आएं। मंत्री ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि इस एयर शो के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को भारतीय सेना के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह शो न केवल एक अद्भुत दृश्य होगा बल्कि इससे युवा पीढ़ी को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरणा मिलेगी, ताकि वे भारतीय सेना का हिस्सा बन सकें और फौज में शामिल हो सकें। यह एयर शो विशेष रूप से इस उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है कि झारखंड की जनता को भारतीय वायुसेना के अद्वितीय कौशल और शक्ति का अनुभव हो सके।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक आयोजित होने वाले इस शो में सूर्य किरण के विमान शानदार हवाई करतब दिखाएंगे। वे चाहते हैं कि इस एयर शो को देखने के बाद लोग सेना के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान बढ़ाएं और युवा पीढ़ी को इस दिशा में प्रेरित किया जा सके।
सुप्रीम कोर्ट ने 3 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े कलकत्ता हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की 2016 में शिक्षकों और गैर-शिक्षकों की हुई पूरी नियुक्ति को रद्द करने का आदेश दिया था।
संजय सेठ ने कहा कि बंगाल में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। वहां अब न तो सुप्रीम कोर्ट और न ही उच्च न्यायालय के फैसले माने जाएंगे। लोकतंत्र जनता के लाभ के लिए चलता है, और बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान हमें मार्गदर्शन देता है। अगर आप उस संविधान का पालन नहीं करेंगे, तो आप केवल समस्याएं पैदा कर रहे हैं। अब बंगाल सरकार की जमीन भी खिसक चुकी है। अब बंगाल की जनता को एक-एक पैसे का हिसाब चाहिए।
झारखंड में आयुष्मान भारत योजना में कथित अनियमितताओं और घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव के परिसरों सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से निरोगी नहीं है, और जब बीमारी आती है, तो लोग अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी संपत्ति, जैसे मंगलसूत्र तक गिरवी रख देते हैं। खेत-खलिहान तक गिरवी हो जाते हैं, बच्चों की पढ़ाई रुक जाती है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब गांव की गरीब महिलाओं को अपना मंगलसूत्र गिरवी नहीं रखना पड़ेगा, न ही बेटा-बेटी की पढ़ाई रुकेगी, और न ही खेत या जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी। इसके लिए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है, जिसके तहत पांच लाख रुपये तक का आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड की वजह से गरीबों को राहत मिल रही है।
उन्होंने कहा कि अगर यह कार्ड नहीं होता, तो गरीबों-किसानों को अपने खेत बेचने पड़ते। हालांकि, दुर्भाग्य की बात यह है कि झारखंड में भ्रष्टाचार ने इस पैसे को अपनी भेंट चढ़ा लिया है। पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि गरीबों का पैसा सरकार का पैसा है, और अगर कोई एक रुपया भी गलत तरीके से लेगा, तो उसका हिसाब किया जाएगा। इसलिए, झारखंड में जो भी भ्रष्टाचार हुआ है, उस पर कार्रवाई होगी।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे