रांची, 23 सितंबर (आईएएनएस)। रांची के खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग करने वाले अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार देर रात हुई इस वारदात में पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना 21 सितंबर की रात करीब 12 बजे की है, जब खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय स्थित बम्बई होटल के पास बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक सवार संदिग्ध और सफेद रंग की बलेनो कार के पास खड़े अपराधियों ने गश्ती दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इस घटना में हवलदार रामशरेख शर्मा के पैर में गोली लग गई। इस मामले में खलारी थाने में कांड संख्या 65/2025 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रूरल एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम ने छापामारी कर चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बलेरी गांव निवासी राहुल दास (29 वर्ष) को राय-बुढ़मू रोड स्थित पाही जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, सफेद रंग की मारुति सुजुकी बलेनो और बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला कि राहुल दास हाल ही में बिहार की शेरघाटी जेल से छूटा था और अपने साथियों के साथ बड़े अपराध की योजना बनाने में जुटा था। पुलिस के अनुसार, वह एक अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो झारखंड के रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और बिहार के गया समेत कई जिलों में लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
छापेमारी टीम में डीएसपी खलारी रामनारायण चौधरी, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार और रवि कुमार सोनी के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
–आईएएनएस
एसएनसी/डीएससी