नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। राजकमल प्रकाशन समूह अपनी वेबसाइट पर 25 जून तक ऑनलाइन पुस्तक मेले का आयोजन कर रहा है।
ऑनलाइन पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित सभी पुस्तकों के अलावा 350 नए लेखकों की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। मेले में पुस्तकें खरीदने के लिए पाठकों को कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा।
समूह द्वारा यह दूसरा ऑनलाइन पुस्तक मेला है। पिछले साल, 40 से अधिक देशों के पाठकों ने पहले एडिशन में विजिट किया।
मेले के लिए विशेष रूप से प्रकाशित 350 पुस्तकों की अलग श्रेणी में 75 उपन्यास, 40 कहानी संग्रह, 65 कविता संग्रह और आलोचना पर 25 से अधिक पुस्तकें हैं।
राजकमल प्रकाशन समूह के कार्यकारी निदेशक आमोद माहेश्वरी ने कहा, हम बेहतरीन पुस्तकों को प्रकाशित करने और उन्हें अधिक से अधिक पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोविड-19 महामारी के कारण, विश्व पुस्तक मेला और इसी तरह के अन्य आयोजन दो साल तक नहीं हो सके। पाठकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने ऑनलाइन पुस्तक मेले का आयोजन किया।
–आईएएनएस
पीके/सीबीटी