राजनांदगांव, 17 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सोमवार को दो मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छुरिया क्षेत्र के बोइरडीह गांव के पास दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। राज्य में सोमवार को हरियाली त्योहार को लेकर चहल-पहल दिखी। इस दौरान हुए इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को शोक में डुबो दिया।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम