देवली उनियारा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कथित तौर पर एक सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी मीणा को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीणा ने मतदान केंद्र में घुसकर एसडीएम अमित चौधरी पर हमला किया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कांग्रेस के बागी नरेश मीणा एसडीएम अमित चौधरी के साथ मारपीट करते नजर आए।
मतदान के दौरान नरेश मीणा ने समरौता इलाके में मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश की। शासन और पुलिस अधिकारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो हाथापाई हो गई।
मीणा ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने तीन मतदाताओं से चोरी-छिपे वोट डलवाए। ईवीएम पर उनका चुनाव चिन्ह स्पष्ट नहीं था, जिससे उनके मतदाताओं को परेशानी हो रही थी। मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे बाहर निकलें और अपने वोट के जरिये ऐसे लोगों को जवाब देने का काम करें।”
वहीं टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने कहा कि, “एसडीएम को चुनाव ड्यूटी के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। एसडीएम हमें एक रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे या जांच शुरू करेंगे। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।
राजस्थान कांग्रेस इकाई ने देवली उनियारा विधानसभा सीट पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के कारण मीना को निलंबित कर दिया है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद मीणा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है।
राजस्थान में देवली-उनियारा समेत सात विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। 1,914 मतदान केंद्रों पर 9,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस बेहद अहम चुनाव में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं और चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। वर्तमान में 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में भाजपा के पास 114 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 65 सीटें हैं।
–आईएएनएस
एकेएस/जीकेटी