जयपुर, 22 अगस्त (आईएएनएस) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने कुंभलगढ़ को बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजर्व) घोषित करने की मंजूरी दे दी है।
एनटीसीए ने 4 अगस्त को अप्रूवल दिया था, जिसे मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ”वन्यजीव संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम राजस्थान में बाघों और जैव विविधता के लिए एक उज्जवल भविष्य का वादा करता है। इस कदम से इको-टूरिज्म के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।”
राजसमंद सांसद और एनटीसीए की सदस्य दीया कुमारी ने कहा कि आज मेवाड़ के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस परियोजना को हरी झंडी देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं।
दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने कई बाधाओं के बावजूद इसे जमीन पर लाने के लिए अपने सभी प्रयास समर्पित कर दिए हैं।
दीया ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने आज सैद्धांतिक मंजूरी दे दी और अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि कुंभलगढ़ जल्द ही बाघ अभयारण्य बन जाएगा।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम