झालावाड़, 17 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए 3 करोड़ रुपए की 706 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई है।
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान भवानी मंडी पुलिस ने नियमित चेकिंग और नाकाबंदी के दौरान जुल्मी तिराहे पर एक बड़ी सफलता प्राप्त की। इस दौरान आरोपी मोहन और दिलीप सिंह को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से कुल 706 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक वाहन को भी जब्त किया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद एमडीएमए पाउडर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 3 करोड़ रुपए है। यह मादक पदार्थ नशीले और खतरनाक प्रभावों के लिए जाना जाता है, जो विशेष रूप से युवाओं में लोकप्रिय है। पुलिस ने इस कड़ी कार्रवाई के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और वितरण को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने यह पाउडर नोशेर खान उर्फ नोशाद लाला (पुत्र अव्वल खान) निवासी घाटाखेडी पुलिस थाना डग, जिला झालावाड़ और फिरोज पठान (पुत्र हबीबुर्रहमान पठान) निवासी सुरजनी थाना सीतामाउ, जिला मंदसौर (मध्य प्रदेश) से लिया था। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और पूरे तस्करी के रैकेट का अनुसंधान कर रही है।
एसपी ऋचा तोमर ने आगे कहा कि पुलिस इस नेटवर्क के सभी सदस्यों तक पहुंचने के लिए जांच को और विस्तृत कर रही है। उन्होंने कहा कि भवानी मंडी पुलिस और अन्य सुरक्षा बल इस अभियान में पूरी तत्परता से जुटे हैं और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम