डीडवाना(राजस्थान), 19 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है। इसी तरह रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर राजस्थान के डीडवाना शहर के मामड़ोदा गांव के शहीद सब-
इंस्पेक्टर हेमराज शर्मा की दोनों बहनें मनीषा और मधुबाला सोमवार को शहीद स्मारक पहुंचीं।
यहां उन्होंने भारतीय परंपरा के अनुसार सबसे पहले अपने भाई की प्रतिमा पर तिलक लगाया, फिर भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधी और अपने शहीद भाई हेमराज शर्मा को याद किया। जैसे ही इन बहनों ने अपने शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधी, उनकी आंखें भर आईं।
शहीद हेमराज शर्मा की बहन मनीषा ने कहा कि उन्हें भारत माता के वीर सपूत शहीद हेमराज शर्मा की बहुत याद आ रही है। आज उनकी सिर्फ यादें हीं बची हैं। लेकिन हमें अपने भाई की शहादत पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने अपने देश के लिए अपने जान की कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि हमारा भाई मरा नहीं है, आज भी वह जिंदा है मेरे दिल में, हम सबके दिलों में, इस देश के दिलों में शहीद हेमराज आज भी जिंदा है। क्योंकि शहीद कभी नहीं मरते।
गौरतलब है कि डीडवाना के मामड़ोदा गांव निवासी शहीद हेमराज शर्मा सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वह छत्तीसगढ़ में तैनात थे। 1 दिसंबर, 2014 को गश्ती दल के साथ वह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। जिसमें हेमराज शर्मा के साथ सीआरपीएफ के 15 अन्य जवान शहीद हो गए थे।
–आईएएनएस
आरके/जीकेटी
डीडवाना(राजस्थान), 19 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है। इसी तरह रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर राजस्थान के डीडवाना शहर के मामड़ोदा गांव के शहीद सब-
इंस्पेक्टर हेमराज शर्मा की दोनों बहनें मनीषा और मधुबाला सोमवार को शहीद स्मारक पहुंचीं।
यहां उन्होंने भारतीय परंपरा के अनुसार सबसे पहले अपने भाई की प्रतिमा पर तिलक लगाया, फिर भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधी और अपने शहीद भाई हेमराज शर्मा को याद किया। जैसे ही इन बहनों ने अपने शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधी, उनकी आंखें भर आईं।
शहीद हेमराज शर्मा की बहन मनीषा ने कहा कि उन्हें भारत माता के वीर सपूत शहीद हेमराज शर्मा की बहुत याद आ रही है। आज उनकी सिर्फ यादें हीं बची हैं। लेकिन हमें अपने भाई की शहादत पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने अपने देश के लिए अपने जान की कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि हमारा भाई मरा नहीं है, आज भी वह जिंदा है मेरे दिल में, हम सबके दिलों में, इस देश के दिलों में शहीद हेमराज आज भी जिंदा है। क्योंकि शहीद कभी नहीं मरते।
गौरतलब है कि डीडवाना के मामड़ोदा गांव निवासी शहीद हेमराज शर्मा सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वह छत्तीसगढ़ में तैनात थे। 1 दिसंबर, 2014 को गश्ती दल के साथ वह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। जिसमें हेमराज शर्मा के साथ सीआरपीएफ के 15 अन्य जवान शहीद हो गए थे।
–आईएएनएस
आरके/जीकेटी