जयपुर, 8 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं रोजवेज बसों में मुफ्त सफर कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस खास मौके पर महिलाएं जैविक पार्क, चिड़ियाघर, संग्रहालय में मुफ्त में प्रवेश कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि महिला यात्री द्वारा मुफ्त में सफर करने से पड़ने वाले आर्थिक बोझ का वहन वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
राज्य सरकार ने यह कदम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मकसद से उठाया है।
महिलाओं से इस खास मौके पर प्रदेश भर में राजस्थान रोजवेज बस और एक्सप्रेस बसों द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
हालांकि, एसी और वोल्वो बस का किराया एक जैसा रहेगा। महिलाएं मुफ्त सफर रात 11:59 तक कर सकेंगी।
अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज के साथ जयपुर शहर में चलने वाली जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की लो-फ्लोर और मिड-फ्लोर बसों में भी महिलाओं को किराये में छूट मिलेगी।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी