जयपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार के दिनों को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
यह संशोधन एक अप्रैल से प्रभावी होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने हाल के बजट में घोषणा की थी।
शहरी बेरोजगारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने पर 1100 करोड़ रुपये व्यय होने की संभावना है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी