धौलपुर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। देश भर में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान के धौलपुर में मथुरा की तर्ज पर कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही खास तरीके से मनाया जा रहा है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी तीर्थराज मचकुंड धौलपुर में 5 दिवसीय विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लाडली जगमोहन मंदिर मचकुंड में शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पंडित मुरारीलाल शास्त्री ने विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राजीव सिंघल, लवकुश शर्मा, प्रिंस हुंडावाल, अनुराग मुदगल, सहित अन्य लोग पूजा में शामिल हुए।
लाड़ली जगमोहन मंदिर मचकुंड के महंत कृष्णदास ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पंच दिवसीय विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी आज शुरूआत की गई। कार्यक्रम के पहले दिन ठाकुर जी का 51 किलो दूध, दही, घी, और पंचामृत से विशेष अभिषेक किया गया।
महंत ने बताया कि 24 और 25 अगस्त को सहस्त्र अभिषेक और श्रृंगार किया जाएगा। 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से छप्पन भोग और फूल बंगला झांकी के दर्शन होंगे। शाम को 6 बजे से रात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। रात को 9 बजे से 11:30 बजे तक भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भगवान का जन्म महाभिषेक किया जाएगा। उसके बाद रात को 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव की महाआरती की जाएगी। इसके बाद 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से नंद उत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
महंत कृष्णदास ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर के दर्शन करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लाड़ली जगमोहन मंदिर का दर्शन कर विशेष श्रृंगार का लाभ प्राप्त करें। भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
वहीं श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए मंदिर को फूल और माला से सजाया जा रहा है। बंगला झांकी की सजावट भी की जा रही है। भगवान श्री कृष्ण के खास भोग की भी तैयारी की जा रही है। मंदिर के प्रबंधन के लोग बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव के साथ कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
–आईएएनएस
एसएम/एसकेपी