जयपुर, 14 जून (आईएएनएस)। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रदेश के चार नेताओं को जगह दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उन्हें देश की जनता ने तीसरी बार सत्ता की कुंजी सौंपी है। इसके अलावा, मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने राजस्थान के चार प्रतिनिधियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। वहीं, जिन सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, निसंदेह आगामी दिनों में उस पर समीक्षा होगी, आकलन किया जाएगा और बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के पीछे की वजह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी जुटाई जाएगी।“
इस बीच, सीपी जोशी से जब यह पूछा गया कि क्या भाजपा के बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के पीछे की वजह टिकट वितरण में खामी रही? तो पत्रकारों के इस सवाल पर सीपी जोशी ने कहा, “मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि समीक्षा और आकलन के आधार पर आगामी दिनों में पूरी तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।“
वहीं, उनसे जब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता है किस ने क्या कहा? मुझे पहले यह पता करना पड़ेगा कि क्या कहा गया है और किस विषय पर कहा गया है? बिना कुछ जाने तो मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता।”
दरअसल, इंद्रेश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “अहंकार की वजह से भाजपा इस लोकसभा चुनाव में महज 241 सीट पर सिमटकर रह गई। अगर भाजपा ने अहंकार ना किया होता तो आज उसे ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।”
बता दें कि बीते दिनों भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे जिन सात सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई, तो मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दूंगा। वहीं, इस पर जब पत्रकारों ने सीपी जोशी से सवाल किया, तो उन्होंने पहले तो पत्रकारों को हंसी मजाक में कहा कि आप लोग क्यों उनके पीछे पड़े हैं? इसके बाद उन्होंने कहा, “किरोड़ीलाल मीणा पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार नेता हैं। हम इस विषय पर उनसे विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।“
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी