सतना, देशबन्धु। एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) और मुस्कान के सर्विलांस आंकलन के लिए तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को जिला अस्पताल सतना पहुंची। टीम में शामिल तीनों अरोसेसर ने देर शाम तक इंचार्ज डॉक्टरों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया और विभिन्न पैरामीटर्स पर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को परखा।
एनक्वास और मुस्कान के सर्विलेंस असेसमेंट के लिए राज्य स्तरीय टीम में जिला अस्पताल कटनी के दो एवं सिंगरौले के एक डॉक्टर शामिल थे। लगभग साढ़े आठ घंटे तक चली जांच में टीम ने अस्पताल की गुणवत्ता में और सुधार के निर्देश दिए हैं।
टीम में ये शामिल
शुक्रवार को सतना पहुंची राज्य स्तरीय टीम में डॉ. रितेश दुबे, जिला अस्पताल कटनी, डॉ. श्वेता विश्वकमाज़्, कटनी डीक्यूएम, डॉ. पंकज सिंह, सीएचसी खुटार सिंगरौली शामिल रहे।
ऐसा पहली बार
राज्य स्तरीय टीम के तीन सदस्यीय के असेसरों में डॉ. पंकज सिंह ने मुस्कान का और डॉ. रितेश दुबे एवं डॉ. श्वेता विश्वकर्मा ने एनक्यास मापदंडों के तहत जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। तीनों असेसरों ने एक ही समय में जिला अस्पताल के चिकित्स्कों की टीम के साथ अलग-अलग वार्डों का आंकलन किया। डॉ. पंकज सिंह ने अस्पताल की एसएनसीयू प्रभारी डॉ. विजेता राजपूत एवं हाथटीशन जी एस तिवारी के साथ मुस्कान के अस्सेरुमेंट में एनआरसी, मुस्कान ओपीडी, इमजेज़्न्सी एवं शिशु वाहों का निरीक्षण किया। दूसरी तरफ डॉ. रितेश दुबे ने आईसीयू वार्ड में मरीजों को मिल रही चिकित्सीय सुविचाओं को जांचा, जहां आरएमओ डॉ. शरद दुबे ने सभी दस्तावेजों की जांघ करने में मदद की। इसके अलावा डॉ. स्वेता विश्वकर्मा ने पैथोलॉजी एवं अन्य विभागों की जांच की।